करोडों रुपए के लागत से बन रहे बिल्डिंग निर्माण में ठेकेदार की चल रही मनमानी,घटिया निर्माण कार्य को दे रहा अंजाम,प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान,बरही सामुदायिक केंद्र का मामला

IAS Coaching

करोडों रुपए के लागत से बन रहे बिल्डिंग निर्माण में ठेकेदार की चल रही मनमानी,घटिया निर्माण कार्य को दे रहा अंजाम,प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

(म.प्र.) कटनी जिले के बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे करोड़ों रुपए की लागत से नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है और शासन को चूना लगाया जा रहा है। जानकारी अनुसार करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे बिल्डिंग के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा अलग-अलग बीम बनाई जा रही है। ऐसे में बेस कमजोर हो रहा है और घटिया निर्माण के चलते समय से पहले बिल्डिंग धराशाई हो जाएगी और शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा। वहीं ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में जमकर मनमानी की जा रही है लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे ठेकेदार के हौसले बुलंद है। गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बिल्डिंग का निर्माण कर निजी ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है निर्माण कार्य के दौरान तकनीकी इंजीनियर की मौजूदगी में होना चाहिए लेकिन उसकी गैर मौजूदगी में घटिया निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है।

लोहा सीमेंट मैं हो रही धांधली

बरही मे करोड़ों रुपए के लागत से बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नवीन बिल्डिंग में लोहा और सीमेंट की मात्रा अधिक होने से मजबूती बेहतर होगी लेकिन निर्माण के दौरान लोहा और सीमेंट की मात्रा कम करके निर्माण कार्य को घटिया तरीके से अंजाम दिया जा रहा है जिससे बिल्डिंग का भविष्य खतरे में है समय से कभी भी धराशाई हो जाएगा लेकिन यहां कोई देखने वाला नहीं है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

कटनी के बरही थाना में ग्रामीणों का हंगामा…. कुठिया मोहगवा के ग्रामीण जबलपुर से शव लेकर पहुँच गए बरही थाना…. 14 जुलाई को कटहल का पेड़ छाटने पर हुआ था विवाद…. घटना के 2 दिन बाद बरही पुलिस ने काटा था एनसीआर…विवाद का वीडियो हुआ था वायरल… एसपी के पास भेजा गया था विवाद का वीडियो तब घटना के 8 दिन बाद दर्ज हुआ था मारपीट का मामला…. इलाजरत युवक की मौत होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण…. आरोपियों की गिरफ़्तारी और सरकारी जमीन से घर बेदखल करने की मांग…. लापरवाह पुलिस और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की भी माँग

Skip to content