



करोडों रुपए के लागत से बन रहे बिल्डिंग निर्माण में ठेकेदार की चल रही मनमानी,घटिया निर्माण कार्य को दे रहा अंजाम,प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
(म.प्र.) कटनी जिले के बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे करोड़ों रुपए की लागत से नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है और शासन को चूना लगाया जा रहा है। जानकारी अनुसार करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे बिल्डिंग के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा अलग-अलग बीम बनाई जा रही है। ऐसे में बेस कमजोर हो रहा है और घटिया निर्माण के चलते समय से पहले बिल्डिंग धराशाई हो जाएगी और शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा। वहीं ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में जमकर मनमानी की जा रही है लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे ठेकेदार के हौसले बुलंद है। गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बिल्डिंग का निर्माण कर निजी ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है निर्माण कार्य के दौरान तकनीकी इंजीनियर की मौजूदगी में होना चाहिए लेकिन उसकी गैर मौजूदगी में घटिया निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है।
लोहा सीमेंट मैं हो रही धांधली
बरही मे करोड़ों रुपए के लागत से बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नवीन बिल्डिंग में लोहा और सीमेंट की मात्रा अधिक होने से मजबूती बेहतर होगी लेकिन निर्माण के दौरान लोहा और सीमेंट की मात्रा कम करके निर्माण कार्य को घटिया तरीके से अंजाम दिया जा रहा है जिससे बिल्डिंग का भविष्य खतरे में है समय से कभी भी धराशाई हो जाएगा लेकिन यहां कोई देखने वाला नहीं है।