अमरकंटक में प्रथम श्रावण सोमवार को श्रद्धालुओं,पर्यटकों, तीर्थयात्रियों की रही अपार भीड़ । मैकल,सतपुड़ा और विंध्य की चोटियों पर रही सावन की धूम । संवाददाता – श्रवण उपाध्याय

IAS Coaching

अमरकंटक में प्रथम श्रावण सोमवार को श्रद्धालुओं,पर्यटकों, तीर्थयात्रियों की रही अपार भीड़ ।

मैकल,सतपुड़ा और विंध्य की चोटियों पर रही सावन की झड़ी ।

संवाददाता – श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 14 जुलाई 2025 श्रावण मास का पहला सोमवार को श्रद्धालुओं , पर्यटकों , तीर्थयात्रियों की भारी संख्या पहुंची । बोलबम कांवरियों की भीड़ भी खूब पहुंच रही है । मां नर्मदा मंदिर के प्रांगण में कांवरियों का जत्था और बोलबम का पूरे उद्गम स्थल क्षेत्र में बोलबम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था । सावन महीने में भोलेबाबा के भक्तगण पूरे महीने अमरकंटक पहुंचते रहते है । यहां भक्त पहुंच नर्मदा नदी में स्नान कर उद्गम स्थल पहुंच मंदिरों में विराजे शिवलिंग पर जल अर्पण करते है , अमरकंठेश्वर महादेव , ग्यारह रुद्र आदि स्थानों के अलावा ज्वालेश्वर धाम पर भक्तों ने अभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्ति की कामना करते है । सावन माह में भारी तादात में बच्चे और बूढ़े सभी नर नारी श्रद्धालु नर्मदा स्नान पश्चात अधिकतर लोग गिले वस्त्र में एक हाथों में जल लेकर नौ किलोमीटर पैदल चलकर ज्वालेश्वर पहुंच शिवलिंग पर जल अभिषेक कर या चढ़ा कर पुण्य के बड़भागी बनते है । बुजुर्ग लोग बताते है कि ज्वालेश्वर के पास ही दो और स्थान है जिनमें प्रथम लोढ़ेश्वेर दूसरा कोटेश्वर है । इन शिव स्थानों का भी श्रावण में महत्व बताया जाता है पर लोग कम पहुंचते है । ज्वालेश्वर के नजदीक ही एक संत जी ने शिवलिंग की इक्यावन फूट ऊंची शिवलिंग स्थापित किए है जहां लोग भारी संख्या में पहुंच कर दर्शन करते है और वही पर बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी प्राप्त हो जाते है ।

पेंड्रा निवासी कृष्ण प्रपन्नाचार्य दुर्गा मंदिर महंत बताते हैं कि ये जो सब कांवड़ लेकर आए हुए हैं वो लगभग साढ़े तीन सौ के आसपास है जिनमें छोटे बच्चे , बच्चियों , महिला , पुरुष सब सम्मिलित होकर चल रहे है । नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित उमेश द्विवेदी ने हम सभी कांवड़ियों को पूजन आराधना और संकल्प करवाए उसके बाद कांवड़ में जल भर कर पैदल चलते और बोलबम के नारों से उत्साह को बढ़ाते ज्वालेश्वर धाम पहुंच जलाभिषेक , जल अर्पण किया जाएगा । फिर अमरकंटक वापस आने के बाद सोन नदी उद्गम से सभी जल भर कर पैदल चलते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में सभी प्रमुख शिवालयों में जल अर्पण किया जाएगा ।

अमरकंटक क्षेत्र में शासन प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था बनी रहती है ।

अमरकंटक थाना प्रभारी एल बी तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में पूरी चाक चौबंद पूरी सुरक्षा व्यवस्था बनी है । आज कोई अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं आई । अमरकंटक पटवारी अश्विन तिवारी ने बताया कि अनुविभागीय कार्यालय से नर्मदा मंदिर में अनेक पटवारियों और कोटवारों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाई गई ।
नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि सावन माह के भीड़ को देखते हुए सुरक्षा दृष्टि हेतु नगर में मुनादी कराई गई , घाटों पर स्नान हेतु निश्चित दूरी अंदर रस्सी लगाई गई और घाटों पर कर्मचारी सहित नाव तैनात है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

कटनी के बरही थाना में ग्रामीणों का हंगामा…. कुठिया मोहगवा के ग्रामीण जबलपुर से शव लेकर पहुँच गए बरही थाना…. 14 जुलाई को कटहल का पेड़ छाटने पर हुआ था विवाद…. घटना के 2 दिन बाद बरही पुलिस ने काटा था एनसीआर…विवाद का वीडियो हुआ था वायरल… एसपी के पास भेजा गया था विवाद का वीडियो तब घटना के 8 दिन बाद दर्ज हुआ था मारपीट का मामला…. इलाजरत युवक की मौत होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण…. आरोपियों की गिरफ़्तारी और सरकारी जमीन से घर बेदखल करने की मांग…. लापरवाह पुलिस और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की भी माँग

Skip to content