अमरकंटक में कॉफी हाउस का शुभारंभ…. सांसद हिमांद्री सिंह ने रिबन काटकर कराया शुभारंभ…. पर्यटकों को अब साउथ इंडियन फूड का मिलेगा स्वाद, बेहतर पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा………अमरकंटक से संवाददाता – श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट

IAS Coaching

अमरकंटक में कॉफी हाउस का शुभारंभ

सांसद हिमांद्री सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 

 

 

पर्यटकों को अब साउथ इंडियन फूड का मिलेगा स्वाद, बेहतर पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

संवाददाता – श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शुक्रवार दिनांक 27/06/2025 को शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह , पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक श्री फुंदेलाल सिंह एवं अनूपपुर जिला कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली तथा अमरकंटक के संतों ने आज इंडियन कॉफी हाउस का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने कॉफी हाउस परिसर का सभी ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में सीनियर जनरल मैनेजर मनमदन से विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की ।
इस दौरान सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि अमरकंटक एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है , जहां देशभर से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं । इंडियन कॉफी हाउस की स्थापना से यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर खान-पान की सुविधा प्राप्त होगी । उन्होंने कहा कि यह कॉफी हाउस न केवल पर्यटकों को उत्तम भोजन व्यवस्था प्रदान करेगा बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा ।
श्रीमती सिंह ने कहा कि अमरकंटक की पवित्र भूमि में पर्यटकों को साफ-सुथरा , सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित स्थल मिलेगा , जिससे यहां का पर्यटन और भी सशक्त होगा । उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस पहल से अमरकंटक को धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में नई पहचान मिलेगी ।
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि अमरकंटक में इंडियन कॉफी हाउस अमरकंटक के विकास में महती भूमिका अदा करेगा । यह स्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा । कलेक्टर ने विश्वास जताया कि भविष्य में और भी सुविधाओं का विस्तार कर अमरकंटक को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किया जाएगा । अमरकंटक में इंडियन काफी हाउस खुलते ही अमरकंटक भ्रमण में आए लोगों में उत्साह दिखा और लोग परिवार सहित पर्यटक , श्रद्धालु पहुंचे और यह देख कॉफी हाउस के मैनेजर ने उत्साह जताते हुए कहा कि अच्छा है ।
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह उइके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल , अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , पटवारी अश्विन तिवारी , नपरि. सीएमओ चैन सिंह परस्ते , अमरकंटक के संत स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज , स्वामी धर्मानंद जी महाराज , स्वामी लवलीन जी महाराज , स्वामी अखिलेश्वर दास जी महाराज , पंडित धनेश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , रोशन पानरिया , अंबिका तिवारी , रामगोपाल , अंजना कटारे ,बविता सिंह , रूपेश द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी , अभिषेक द्विवेदी , सावित्री बाई , विमला दुबे , ऊषा बाई , जोहान लाल , शक्ति शरण पांडेय , पंडित योगेश दुबे , सुखनंदन सिंह , पवन तिवारी , श्यामलाल सेन , हरि सिंह , विनय साहू , धर्मेंद्र सोनी , धनंजय तिवारी , बैंक मैनेजर उपाध्याय जी , होली डे होम्स मैनेजर अतुल अस्थाना सहित अन्य जनप्रतिनिधि , नगरवासी एवं अधिकारी तथा इंडियन कॉफी हाउस के सीनियर मैनेजर श्री पी.अशोक, सचिव श्री एम. प्रकाश सहित आम जन , पत्रकार आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

कटनी के बरही थाना में ग्रामीणों का हंगामा…. कुठिया मोहगवा के ग्रामीण जबलपुर से शव लेकर पहुँच गए बरही थाना…. 14 जुलाई को कटहल का पेड़ छाटने पर हुआ था विवाद…. घटना के 2 दिन बाद बरही पुलिस ने काटा था एनसीआर…विवाद का वीडियो हुआ था वायरल… एसपी के पास भेजा गया था विवाद का वीडियो तब घटना के 8 दिन बाद दर्ज हुआ था मारपीट का मामला…. इलाजरत युवक की मौत होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण…. आरोपियों की गिरफ़्तारी और सरकारी जमीन से घर बेदखल करने की मांग…. लापरवाह पुलिस और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की भी माँग

Skip to content