



बरही तहसील के 4 क्रेसर संचालको को नोटिश
कंप्लेन के बाद दिखा प्रदूषण, प्रदूषण विभाग कटनी से जारी हुआ नोटिश
CM Helpline में हुई शिकायत पर देना था जबाब…तो जबाबदार अब मांग रहे जबाब
कटनी/बरही। जबाबदारो को जबाब देना था, जिससे बचने के लिए जबाबदारो ने 4 क्रेशर संचालको से जबाब मांग रहे है। यह जबाब सीएम हेल्प लाइन में हुई शिकायत के बाद प्रदूषण विभाग के जिम्मेदारों की नींद खुली तब जाकर उन्हें क्रेसर प्लांट और खदानों में कमियां दिखी, जिसके बाद बरही तहसील के 4 क्रेसर संचालकों को नियम का पालन न करने का हवाला देते हुए उद्योग पर ताला लगाने का नोटिस जारी हुआ।
इन्हें जारी हुआ नोटिश
बरही के जाजागढ़, बिचपुरा, कनोर में संचालित 4 क्रेसर प्लांट संचालको को नोटिस जारी किया गया है, जिनमे श्रीराम ट्रेडर्स, महालक्ष्मी माइंस एंड मिनरल्स, सरोज मिनरल्स एवं माइंस, मेसर्स के पी अवस्थी स्टोन क्रेशर शामिल है।
इन कमियों का दिया हवाला
क्रशर संचालन के दौरान वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्राइमरी एवं सेकंडरी यूनिट छन्ना न ढकने, चारो दिशाओं में 15 फिट ऊची बाउंड्री वॉल न होने, जल छिड़काव न करने व सघन वृक्षारोपण न करना शामिल है।
माइनिंग-बिजली विभाग को भी सूचित
प्रदूषण ने उक्त लापरवाही बरतने से क्षेत्र हो रहे प्रदूषण के मद्देनजर माइनिंग विभाग को खदान बंद कराने तो ऊर्जा विभाग को विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने का भी पत्र जारी किया है, जिससे प्रदूषण फैला रहे क्रेसर संचालको को सबब मिल सके। बहरहाल इस नोटिस के बाद कर्सर संचालको पर हड़कंप की स्थिति निर्मित है।
गौरतलब है कि ग्रामीणों का विरोध और लगातार खबरे प्रकाशित होने के बाद प्रदूषण विभाग के जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए थे, जिसके सीएमहेल्प लाइन में शिकायत हुई, अब जबाब देना था, जिससे बचने लिए नोटिस जारी करने का खेल कर दिया गया है।