छिंदवाड़ा मे लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को धर दबोचा,

IAS Coaching

लोकायुक्त ट्रैप :

छिंदवाड़ा में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर धराया

✍️Khabarmp24.com ( म प्र) छिंदवाड़ा:- कोतवाली में पदस्थ पुलिस कर्मी द्वारा केस खत्म कराने के नाम पर 50000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने सब इंस्पेक्टर को चंदनगाव की एक दुकान पर रंगे हाथों दबोचा है सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के पास से नगद जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है टीम पुलिस कर्मी को सर्किट हाउस ले गई है जानकारी देते आवेदक दुर्गेश सोनी ने बताया कि 22 तारीख की रात को पुलिस ने उठाया था दूसरे दिन मुझ पर झूठे आरोप लगा कर 24 तारीख को थाने के बाहर 1लाख की मांग की इनके साथ एक पुलिसकर्मी और साथ में था जिसे मैं नहीं पहचानता इन लोगो ने मेरे घर पर 25000 लिया था । तब 25तारीख को मेरी जमानत हुई।
सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने ₹100000 की मांग की थी इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों आज 50000की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया रिश्वत में लिए गए नोट के बाद सब इंस्पेक्टर के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। ट्रैप दल में दिलीप झरबडे डीएसपी लोकायुक्त, निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

कटनी के बरही थाना में ग्रामीणों का हंगामा…. कुठिया मोहगवा के ग्रामीण जबलपुर से शव लेकर पहुँच गए बरही थाना…. 14 जुलाई को कटहल का पेड़ छाटने पर हुआ था विवाद…. घटना के 2 दिन बाद बरही पुलिस ने काटा था एनसीआर…विवाद का वीडियो हुआ था वायरल… एसपी के पास भेजा गया था विवाद का वीडियो तब घटना के 8 दिन बाद दर्ज हुआ था मारपीट का मामला…. इलाजरत युवक की मौत होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण…. आरोपियों की गिरफ़्तारी और सरकारी जमीन से घर बेदखल करने की मांग…. लापरवाह पुलिस और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की भी माँग

Skip to content