बरही में रूठे प्रभु जगन्नाथ पहुँचे विजयनाथधाम……..प्रभु जगन्नाथ जी के स्वरूप में भगवान विजयनाथ का दिव्य दर्शन….बरही के श्रीरामलला दरबार से निकली रथयात्रा

IAS Coaching
oppo_1026

रूठे प्रभु जगन्नाथ पहुँचे विजयनाथधाम
प्रभु जगन्नाथ जी के स्वरूप में भगवान विजयनाथ का दिव्य दर्शन
बरही के श्रीरामलला दरबार से निकली रथयात्रा

oppo_2

विजयनाथधाम बरही में विराजे भगवान विजयनाथ जी ने प्रभु जगन्नाथ जी का अलौकिक स्वरूप धारण कर भक्तों को दिव्य दर्शन दे रहे थे। नगर के ठेकेदार प्रभाकर तिवारी अपने पुत्र प्रतीक के जन्म दिन के अवसर पर महाआरती का आयोजन कराया गया, इधर प्रभु जगन्नाथ जी का आगवन विजयनाथधाम में हुआ।

बरही/कटनी। समूचे देश ही विश्वभर में आज भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा पूरे भक्तिभाव, उल्लास, उमंग के साथ निकाली जा रही है। कटनी जिले की धार्मिक नगरी बरही में भी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा बरसते पानी मे निकाली गई। रथ में सवार होकर रूठे प्रभु जगन्नाथ बरही नगर के श्रीरामलला दरवार से निकले, जो नगर के मुख्य बाजार, कमानिया गेट, कटनी मार्ग होते हुए विजयनाथधाम पहुँचे, जहां मंदिर के पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ प्रभु की अगुआनी की। इस यात्रा में बरही नगर के भक्त बड़ी संख्या में सहभागिता निभाने पहुँचे हुए थे। जय-जय जगन्नाथ, जय-जय विजयनाथ के गगनभेदी जयकारे लग रहे थे, आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्त उत्साह से झूम रहे थे।
समूचे हिन्दू धर्म के लिए यह यात्रा खास मायने रखती है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष 10वीं तिथि पर इसका समापन होता है। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र संग साल में एक बार पूरे नगर का भ्रमण करते हुए विजयनाथधाम पहुँचते है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

कटनी के बरही थाना में ग्रामीणों का हंगामा…. कुठिया मोहगवा के ग्रामीण जबलपुर से शव लेकर पहुँच गए बरही थाना…. 14 जुलाई को कटहल का पेड़ छाटने पर हुआ था विवाद…. घटना के 2 दिन बाद बरही पुलिस ने काटा था एनसीआर…विवाद का वीडियो हुआ था वायरल… एसपी के पास भेजा गया था विवाद का वीडियो तब घटना के 8 दिन बाद दर्ज हुआ था मारपीट का मामला…. इलाजरत युवक की मौत होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण…. आरोपियों की गिरफ़्तारी और सरकारी जमीन से घर बेदखल करने की मांग…. लापरवाह पुलिस और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की भी माँग

Skip to content