



हेलमेट पहनकर ट्रेक्टर की सवारी का अजब-गजब दृश्य•
कटनी। आमूमन बाइक सवार हेलमेट पहनने से तौबा करते है और जान जोखिम में डालकर बाइक की सवारी करते है, लेकिन हेलमेट पहनकर ट्रेक्टर की सवारी कर रहे उमरिया जिले के दमोय के रहने वाले कल्याण मिश्रा ट्रेक्टर की सर्विसिंग कराने बरही होते हुए कटनी जा रहे थे, जिनका कहना था कि हेलमेट से हवा, पानी से सुरक्षा के साथ जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा है, इसलिए हेलमेट बाइक ही नही ट्रेक्टर चलाते समय भी पहनना चाहिए।