कटनी-देखे वीडियो:-……हेलमेट पहनकर ट्रेक्टर की शानदार सवारी कर रहे कल्याण…बोले:-हेलमेट से जिंदगी की सबसे बड़ी सुरक्षा…हवा-पानी से भी सुरक्षा

IAS Coaching

हेलमेट पहनकर ट्रेक्टर की सवारी का अजब-गजब दृश्य•

कटनी। आमूमन बाइक सवार हेलमेट पहनने से तौबा करते है और जान जोखिम में डालकर बाइक की सवारी करते है, लेकिन हेलमेट पहनकर ट्रेक्टर की सवारी कर रहे उमरिया जिले के दमोय के रहने वाले कल्याण मिश्रा ट्रेक्टर की सर्विसिंग कराने बरही होते हुए कटनी जा रहे थे, जिनका कहना था कि हेलमेट से हवा, पानी से सुरक्षा के साथ जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा है, इसलिए हेलमेट बाइक ही नही ट्रेक्टर चलाते समय भी पहनना चाहिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

कटनी के बरही थाना में ग्रामीणों का हंगामा…. कुठिया मोहगवा के ग्रामीण जबलपुर से शव लेकर पहुँच गए बरही थाना…. 14 जुलाई को कटहल का पेड़ छाटने पर हुआ था विवाद…. घटना के 2 दिन बाद बरही पुलिस ने काटा था एनसीआर…विवाद का वीडियो हुआ था वायरल… एसपी के पास भेजा गया था विवाद का वीडियो तब घटना के 8 दिन बाद दर्ज हुआ था मारपीट का मामला…. इलाजरत युवक की मौत होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण…. आरोपियों की गिरफ़्तारी और सरकारी जमीन से घर बेदखल करने की मांग…. लापरवाह पुलिस और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की भी माँग

Skip to content