



भैस से टकराई बाइक, 1 की मौत, 2 घायल
बरही थानाक्षेत्र के बुजबुजा गांव के पास हादसा
बरही/कटनी। सड़क में बैठी भैस से बाइक की जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 घायल हुए है। यह सड़क हादसा कटनी जिले के बरही थाना इलाके के कटनी मार्ग स्थित ग्राम बुजबुजा के पास हुआ है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी मुताबिक बरही थानाक्षेत्र के ग्राम बगैहा निवासी इंद्रभान कोरी पिता जगनन्दन कोरी 30 वर्ष अपने पारिवारिक भाई लल्लूराम कोरी 35 साल पिता प्रेमलाल कोरी, रिश्तेदार
सुरेश कोरी पिता गोगाली कोरी दमोय के साथ बरही बाजार करने के बाद बाइक में सवार होकर बगैहा के लिए रवाना हुए थे, तभी रास्ते मे ग्राम बुजबुजा के पास सड़क में बैठी भैस से अंधेरा होने की वजह से सीधे जा टकराया। हादसे में इंद्रभान की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मृतक का भाई लल्लूराम और साला सुरेश घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से 108 वाहन से घायलों को तत्काल बरही के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। मृतक के शव को भी बरही अस्पताल पहुँचा दिया गया है।