…जहां चारो ओर पानी ही पानी…वहां भी पानी की व्यवस्था….. राहगीरों/यात्रियों का कंठ तर करने महानदी पुल के पास हुआ बोर….महानदी पुल से डेढ़ बरस से आवागमन है बंद…. हर दिन सैकड़ो यात्रियों का 1 किलोमीटर तक पैदल सफर तय करने की है मजबूरी

IAS Coaching

जहां चारो ओर पानी ही पानी…वहां भी पानी की व्यवस्था
राहगीरों/यात्रियों का कंठ तर करने महानदी पुल के पास हुआ बोर
महानदी-बाणसागर जलभराव क्षेत्र में जहां चारो ओर पानी ही पानी है.. वहां भी
बरही/कटनी। बरही-मैहर मार्ग में करीब डेढ़ साल से बंद पड़े महानदी पुल से पैदल आवागमन करने वाले यात्रियों का कंठ गीला करने के मकसद से पानी की व्यवस्था के लिए बोर कराया गया है, जिससे ग्रीष्म ऋतु में कोई भी मुसाफिर जल के लिए परेशान न हो। क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ग्राम सरपंच तीरथ पटेल मौके पर मौजूद रहकर नलकूप खनन कार्य कराने में जुटे हुए है।
गौरतलब है कि महानदी पुल का एक स्लैब क्षतिग्रस्त होने के बाद वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था, तब से अब तक पुल बंद है। उस पार से इस पार और इस पार से उस पार यात्री करीब 1 किलोमीटर पैदल रास्त तय करने मजबूर है। उम्मीद थी विधानसभा चुनाव बाद मरमम्त कार्य प्रारंभ होगा… लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कवायद ही प्रारम्भ नही हुई है..जिससे हर दिन सैकड़ो लोग हलाकान व परेशान हो रहे है। अब लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, जिससे अगले 6 माह तक किसी भी सूरत में पुल मरमम्त कार्य की दूर-दूर तक कोई गुंजाइश ही नजर नही आ रही है और न ही अभी तक किसी भी तरह का टेंडर प्रक्रिया ही नही हुई है, ऐसे में यात्रियी को कम से कम जल की व्यवस्था होने से उन्हें राहत मिलेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

कटनी के बरही थाना में ग्रामीणों का हंगामा…. कुठिया मोहगवा के ग्रामीण जबलपुर से शव लेकर पहुँच गए बरही थाना…. 14 जुलाई को कटहल का पेड़ छाटने पर हुआ था विवाद…. घटना के 2 दिन बाद बरही पुलिस ने काटा था एनसीआर…विवाद का वीडियो हुआ था वायरल… एसपी के पास भेजा गया था विवाद का वीडियो तब घटना के 8 दिन बाद दर्ज हुआ था मारपीट का मामला…. इलाजरत युवक की मौत होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण…. आरोपियों की गिरफ़्तारी और सरकारी जमीन से घर बेदखल करने की मांग…. लापरवाह पुलिस और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की भी माँग

Skip to content