



जहां चारो ओर पानी ही पानी…वहां भी पानी की व्यवस्था
राहगीरों/यात्रियों का कंठ तर करने महानदी पुल के पास हुआ बोर
महानदी-बाणसागर जलभराव क्षेत्र में जहां चारो ओर पानी ही पानी है.. वहां भी
बरही/कटनी। बरही-मैहर मार्ग में करीब डेढ़ साल से बंद पड़े महानदी पुल से पैदल आवागमन करने वाले यात्रियों का कंठ गीला करने के मकसद से पानी की व्यवस्था के लिए बोर कराया गया है, जिससे ग्रीष्म ऋतु में कोई भी मुसाफिर जल के लिए परेशान न हो। क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ग्राम सरपंच तीरथ पटेल मौके पर मौजूद रहकर नलकूप खनन कार्य कराने में जुटे हुए है।
गौरतलब है कि महानदी पुल का एक स्लैब क्षतिग्रस्त होने के बाद वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था, तब से अब तक पुल बंद है। उस पार से इस पार और इस पार से उस पार यात्री करीब 1 किलोमीटर पैदल रास्त तय करने मजबूर है। उम्मीद थी विधानसभा चुनाव बाद मरमम्त कार्य प्रारंभ होगा… लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कवायद ही प्रारम्भ नही हुई है..जिससे हर दिन सैकड़ो लोग हलाकान व परेशान हो रहे है। अब लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, जिससे अगले 6 माह तक किसी भी सूरत में पुल मरमम्त कार्य की दूर-दूर तक कोई गुंजाइश ही नजर नही आ रही है और न ही अभी तक किसी भी तरह का टेंडर प्रक्रिया ही नही हुई है, ऐसे में यात्रियी को कम से कम जल की व्यवस्था होने से उन्हें राहत मिलेगी।