वर्षों से नही बनी सड़क,स्कूली बच्चे व ग्रामीण परेशान,शिकायत के बाद भी प्रशासन नही दे रहा ध्यान,बड़वारा जनपद पंचायत एवं बरही तहसील क्षेत्र के बिचपुरा गांव का मामला

IAS Coaching

वर्षों से नही बनी सड़क ग्रामीण व स्कूली बच्चे परेशान,शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन नही दे रहा ध्यान

बरही तहसील क्षेत्र के बिचपुरा गांव का मामला

✍️Khabarmp24.com कटनी (म प्र):- मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार गांव को मुख्य मार्गो से जोड़ने जगह-जगह सड़क का जाल बिछाई है। वहीं गांव मे विकास की विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं बिचपुरा गांव के ग्रामीण वर्षों से सड़क को मोहताज है। कटनी जिले के बड़वारा जनपद पंचायत एवं बरही तहसील क्षेत्र के बिचपुरा मे सड़क न बनने से स्कूली बच्चे महिलाएं व बुजुर्ग परेशान है। 400 रहवासियों को आने-जाने के लिए रास्ता नही है पगडंडी नुमा सड़क से लोग आना जाना करने को मजबूर है।

बिचपुरा गांव के वार्ड क्रमांक 9 के रहवासी रवि बर्मन पुष्पेंद्र बर्मन शिबू ने बताया कि यहां वर्षों से सड़क नहीं बनी है। बरसात के समय स्कूली बच्चे महिलाओं व बुजुर्गों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बताया गया है कि गांव से मुख्य सड़क की दूरी करीब एक किमी है यदि किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाए तो वहां एम्बुलेंस नही पहुंच पाती। बिमार व्यक्ति को कठिनाइयों के बीच आना जाना पड़ता है। वहीं बरसात के दौरान नाला का पानी सड़क पर आ जाता है लोग पानी के अंदर से निकलकर आवागमन करते हैं ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनाने को लेकर सीएम हेल्पलाइन सहित गांव के सरपंच सचिव एवं तहसीलदार को अवगत कराया था जिम्मेदारों ने सड़क बनाने का आश्वासन दिया था बावजूद वर्षों का समय बीत गया लेकिन सड़क नहीं बनाई गई न ही सड़क बनाने कोई पहल की गई ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क बनाने की मांग किया है।

इनका कहना है :-

बिचपुरा गांव के वार्ड क्रमांक 9 में सड़क नहीं बनी है सड़क बनाने को लेकर हमने प्रयास किया है लेकिन वहां अधिकांश भूमि स्वामी होने के कारण सड़क बनाने में दिक्कत हो रही है। लगभग 18 लोगों से दान पत्र में भूमि दर्ज कराई है कुछ लोग आपत्ति कर रहे हैं जिस वजह से सड़क नहीं बन रही,हमारा प्रयास है वहां पर जल्द से जल्द सड़क बन जाए।

भागवती रजक
सरपंच ग्राम बिचपुरा

Leave a Comment

[democracy id="1"]

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

कटनी के बरही थाना में ग्रामीणों का हंगामा…. कुठिया मोहगवा के ग्रामीण जबलपुर से शव लेकर पहुँच गए बरही थाना…. 14 जुलाई को कटहल का पेड़ छाटने पर हुआ था विवाद…. घटना के 2 दिन बाद बरही पुलिस ने काटा था एनसीआर…विवाद का वीडियो हुआ था वायरल… एसपी के पास भेजा गया था विवाद का वीडियो तब घटना के 8 दिन बाद दर्ज हुआ था मारपीट का मामला…. इलाजरत युवक की मौत होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण…. आरोपियों की गिरफ़्तारी और सरकारी जमीन से घर बेदखल करने की मांग…. लापरवाह पुलिस और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की भी माँग

Skip to content