



अमरकंटक में शासकीय भूमि के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
झुग्गी-झोपड़ी के बाद कर रहे थे निर्माण, नगर पालिका प्रशासन की कार्यवाई
संवाददाता – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के दक्षिण तट वार्ड क्र 09 में बुधवार की सुबह नगर परिषद के सीएमओ और उनकी टीम, थाना अमरकंटक पुलिस प्रशासन का दल सयुक्त कार्यवाई में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया। गौरतलब है कि लंबे समय से शिकायतों मिल रही थी।
पहले बनाई झोपड़ी, अब थी निर्माण की तैयारी
बुधवार की सुबह साढ़े 9 बजे संयुक्त रूप से हुई कार्यवाई में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। वार्ड क्रमांक 09 में कुछ समय पूर्व शासकीय भूमि पर झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर कब्जा कर लिया गया था और हाल ही में नए निर्माण भी शुरू हो गए थे। पूर्व में चेतावनी भी दी जा चुकी थी बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने कब्जा बरकरार रखा।
नगर पालिका सीएमओ चैन सिंह परस्ते की उपस्थिति में नगर पालिका का दल और पुलिस विभाग बल ने पहुंचकर लगभग 10–11 झोपड़ियां , स्थल भूमि को खाली करवाई गई ।
सीएमओ ने चेतावनी दी कि भविष्य में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी । अगर इस तरह समय पर कार्रवाई हो तो अतिक्रमण पर रोक लगाई जा सकती है अन्यथा कच्चे से पक्के निर्माण और ताले लगने के बाद प्रशासन को कार्यवाही करने में परेशानी अधिक बढ़ जाती है ।
कुछ दिवस पहले जिला प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र की फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी कराई गई थी कि आगे अतिक्रमण होने पर तत्काल कार्यवाही होगी ।
अमरकंटक एक धार्मिक और पर्यटक नगरी है । यहां प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण पर्वतीय वन , पर्वत , जल प्रपातों से घिरा हुआ पवित्र तीर्थ और प्राकृतिक धरोहर तथा जैव विविधता का अद्भुत संगम है । ऐसे स्थलों को अतिक्रमण की चपेट से बाहर रखना ही होगा ।
वार्ड 09 के पार्षद जोहान लाल चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे वार्ड में जो आज हटाने की कार्यवाही हुई उससे लोगों ने भय और अतिक्रमण होना रुकेगा ।
नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि यह एक मुहिम का हिस्सा है जो लोग शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करेगा उसे हटाया ही जाएगा ।