कल्याणिका विद्यालय अमरकंटक ने सेलिब्रेट किया गौरवशाली 28वाँ स्थापना दिवस… स्कूल के विद्यार्थियों ने दी उम्दा प्रस्तुतियाँ…… अमरकंटक से संवाददाता – श्रवण उपाध्याय

IAS Coaching

 

कल्याणिका विद्यालय अमरकंटक ने मनाया गौरवशाली 28वाँ स्थापना दिवस

विद्यार्थियों ने दी उम्दा प्रस्तुतियाँ… हँस वाहिनी सभागार में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

संवाददाता – श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक मे रविवार 03 अगस्त 2025 को कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय ने अपना 28वाँ स्थापना दिवस बड़े उल्लासपूर्ण और धूमधाम से सेलिब्रेट किया। विद्यालय के हंस वाहिनी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। स्कूल के प्रबंधन्यासी स्वामी हिमाद्रि मुनि जी महाराज तथा पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक की प्राचार्या अनुजा मिश्रा शामिल रहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वीणावादिनि देवी मां सरस्वती जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया । विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर ससम्मानित किया गया , तत्पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने उपस्थित लोगों को भक्तिमय बना दिया । इसी तरह विद्यालय के अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए जो एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ मनमोहक रहीं , जिसमें महिला सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य-नाटिका ‘द्रौपदी और सीता’, ‘देवीमाई’, ‘शिवमहिमा’ तथा ‘उत्सव नृत्य’ जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया । विद्यालय की संक्षिप्त डाक्यूमेंट्री चलचित्र के माध्यम से विद्यालय की कार्यशैली और विकास यात्रा को भी प्रस्तुत किया गया , जिसे देखकर सभी अतिथि एवं अभिभावक , विद्यार्थी अत्यंत प्रभावित हुए ।

कल्याणिका महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कल्याणिका विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ आर. एस. कुशवाहा ने विद्यालय की स्थापना यात्रा को याद करते हुए कहा कि परम पूज्य महाराज श्री कल्याण दास जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से 3 अगस्त 1998 को इस विद्यालय की स्थापना की गई थी । उस समय विद्यालय में केवल चार कक्षाएं , चार शिक्षक और 51 विद्यार्थी से प्रारंभ किया गया था तथा मिडिल स्कूल स्तर तक की शिक्षा ही प्रदान की जाती थी । प्राचार्य डॉ कुशवाहा ने बताया कि प्रारंभिक समय में करंजिया, गोरखपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में जाकर जाकर अभिभावकों को विद्यालय में अपने बच्चों के प्रवेश के लिए प्रेरित किया करते थे , उस समय महाराज श्री ने कहा था कि यह विद्यालय एक दिन वटवृक्ष बनेगा जो आज भविष्यवाणी सिद्ध होते दिख रही है । वर्तमान में यह विद्यालय शिक्षा , संस्कार और संस्कृति का केंद्र बन चुका है । आज बच्चों के प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची लगानी पड़ रही है । मां नर्मदा जी और परम पूज्य महाराज श्री के आशीर्वाद का ही परिणाम है ।
कल्याणिका विद्यालय के प्राचार्य ने अपने अभिवादन भाषण में कहा कि मुझे इस विद्यालय में कार्यरत हुए दो वर्ष बीत चुके हैं और यह अनुभव मेरे लिए अत्यंत सुखद एवं गौरवपूर्ण है ।

कल्याण सेवा आश्रम के तत्वावधान में संचालित इस संस्थान के अंतर्गत पहला – कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन स्कूल अमरकंटक , दूसरा – मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रारोड (छत्तीसगढ़) , तीसरा – कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन स्कूल पाटन राजेंद्रग्राम (ICSE मान्यता प्राप्त) , एवं चौथा – कल्याणिका महाविद्यालय अमरकंटक में संचालित हैं । अब आगे राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में कल्याणिका पब्लिक स्कूल कार्य निर्माणाधीन है तथा भविष्य में अनूपपुर जिले में भी कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन स्कूल खोलने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है ।

आज के मुख्य अतिथि सुधाकर सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए । विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ राष्ट्र कल्याण की दिशा में भी प्रयासरत रहें । विद्यालय की 27 वर्षों की यह यात्रा तप , साधना और सेवा का परिणाम है , जो आज समाज के लिए आदर्श बन कर उभर रहा है ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के फाउंडर प्राचार्य डॉ. आर. एस. कुशवाहा , शिक्षिका श्रीमती अलका शर्मा और चपरासी चंद्र सिंह वनवासी को एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल ने साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया , वहीं प्रबंधन्यासी हिमाद्रि मुनि जी महाराज द्वारा मुख्य अतिथि सुधाकर सिंह बघेल जी को विद्यालय के स्थापना दिवस के पावन उपलक्ष्य में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए ।

स्कूल के प्रबंधन्यासी स्वामी हिमाद्रि मुनि जी महाराज ने नन्हे बच्चों की अच्छी प्रस्तुतियों पर उनको 11000 (ग्यारह हजार) की राशि प्रदान कर उत्साह वर्धन किए ।

इस गरिमामयी समारोह में विशिष्ट अतिथी पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक की प्राचार्या अनुजा मिश्रा , पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के प्राचार्य आशीष शुक्ला , विद्यालय के प्रबंधन्यासी स्वामी हिमाद्रि मुनि जी महाराज , कल्याण सेवा आश्रम के स्वामी जगदीशानंद जी महाराज , स्वामी हरस्वरूप दास जी महाराज , स्वामी धर्मानन्द जी महाराज , वन विभाग के रेंजर व्ही के श्रीवास्तव , भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर विनय उपाध्याय , स्कूल प्राचार्य कमलेश मिश्रा , प्राचार्य अमित कुमार घोष केकेएसएन पटना , डॉ. आर एस कुशवाहा प्राचार्य कल्याणिका महाविद्यालय , डॉ श्रीराम त्रिपाठी उप प्राचार्य कल्याणिका , सुखदेव सिंह ग्रेवाल गुरुद्वारा अमरकंटक , अमित मेथवानी गौरेला , सांस्कृतिक प्रभारी श्रीकांत पांडेय , नृत्य शिक्षक चिन्मय साहू , मंच संचालन शिल्पी भदौरिया , कविता बाघ , विनोद कुमार शुक्ला , डॉ संतोष तिवारी , पत्रकारगण उमाशंकर पांडे , श्रवण कुमार उपाध्याय , धनंजय तिवारी , सोमू दुबे , विपुल वर्मन एवं संजय श्रीवास ,
विद्यालय के शिक्षकगण अविनाश पटनायक , श्रवण कुमार पांडेय , कुलदीप पटेल , विवेक अवस्थी , अमित विश्वास , एल पी दास , पुष्पलता शामल , पल्लवी दास , प्रियंका मिश्रा , संध्या सिंह , सुभाष गुप्ता एवं समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

कटनी के बरही थाना में ग्रामीणों का हंगामा…. कुठिया मोहगवा के ग्रामीण जबलपुर से शव लेकर पहुँच गए बरही थाना…. 14 जुलाई को कटहल का पेड़ छाटने पर हुआ था विवाद…. घटना के 2 दिन बाद बरही पुलिस ने काटा था एनसीआर…विवाद का वीडियो हुआ था वायरल… एसपी के पास भेजा गया था विवाद का वीडियो तब घटना के 8 दिन बाद दर्ज हुआ था मारपीट का मामला…. इलाजरत युवक की मौत होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण…. आरोपियों की गिरफ़्तारी और सरकारी जमीन से घर बेदखल करने की मांग…. लापरवाह पुलिस और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की भी माँग

Skip to content