



भजिया से बरही के विजयनाथधाम की पैदल यात्रा में 2 भाई
घर से कांबड़ में गंगाजल लेकर शिव का जलाभिषेक का संकल्प
तीसरे सावन सोमवार की सुबह 7बजे घर से रवाना, 8 बजे पहुंचेंगे शिवधाम
Barhi/कटनी।
कटनी जिले की धार्मिक आस्था का केंद्र बाबा विजयनाथधाम बरही में विराजे भगवान शिव का गंगाजल से जला-अभिषेक कराने दो सगे भाई काबड़ लेकर 70 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भजिया से रवाना हुए। तीसरे श्रावण सोमवार की सुबह करीब 7 बजे बड़वारा जनपद के ग्राम भजिया से सागर सोनी अपने बड़े भाई आशीष सोनी के साथ घर से काबड़ में गंगाजल लेकर पैदल चल दिए। शाम करीब साढ़े 5 बजे तक वे बरही के बुजबुजा पहुंच चुके थे और महाआरती के समय करीब साढ़े 7 बजे तक पहुँचने की
