



उमरिया के चंदिया में जंगली हाथियों का ताण्डव
2 ग्रामीणों की अकाल मौत, 2 घायल
उमरिया/कटनी। एमपी के उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम देवरा में जंगली हाथियों ने कहर बरपा दिया। हाथियों ने देवरा से सटे क्षेत्र मे स्थानीय ग्रामीण रामरतन पिता किल्ला यादव उम्र करीब 62 वर्ष, भैरव कोल 35 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया है,जबकि 30 वर्षीय संदीप साहू घायल है, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय उमरिया में चल रहा है।
घटना शनिवार की सुबह करीब 6 बजे की है, मृतक अपने घर से कुछ दूर शासकीय स्कूल के पीछे जंगल मे निस्तार आदि के लिए गया था,तभी जंगल से लगे नाले में तीन से चार की संख्या में हाथी मौजूद रहे,जो अचानक हमला कर दिए। मृतक को काफी दूर तक घसीटते ले भी गए है,जिससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गई है। हाथियों का उत्पात यहां भी नही थमा 35 वर्षीय भैरब कोल पर भी हमला बोला गया, जिसकी भी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा कर घटना की तफ्तीश में जुट गया है।सूत्रों की माने तो आतंकी हाथियों ने इंसानी हमला कर छपरवाह,सेमड़ारी होते हुए पथरहटा की ओर निकल गए है,जिससे समीपी गांव के लोग दहशत में है।
गौरतलब है कि 4 दिन पूर्व खितौली से सटे पतौर रेंज के सलखनिया बीट में एक बाद एक करीब 10 हाथियों की मौत अज्ञात कारणों से हुई है,सम्भावना जताई जा रही है कि इसी झुंड के बाकी बचे हाथी ही है,जो शनिवार की सुबह ग्राम देवरा पहुंचकर इंसानी मौत का कारण बने है। बहरहाल इस घटना के बाद समूचे चंदिया अंचल में दहशत का माहौल है, वन विभाग ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दे रहा है और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।