बांणसागर बांध के टापुओं को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने कलेक्टर ने एम.डी पर्यटन को लिखा पत्र

IAS Coaching

बांणसागर बांध के टापुओं को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने कलेक्टर ने एम.डी पर्यटन को लिखा पत्र
===========
कटनी -कलेक्टर अवि प्रसाद ने विजयराघवगढ़ विकासखण्ड के बरही के समीप बांण सागर बांध के बैक वाटर जल भराव क्षेत्र में स्थित टापुओं को पर्यटन सुविधाओं की दृष्टि से विकसित करने मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने पत्र में उल्लेखित किया है कि बांण सागर डूब क्षेत्र मे यहां के इटौरा स्थित मां चंडिका के ऐतिहासिक मंदिर जो कटनी सहित आसपास के जिलों की जन आस्था का केन्द्र है। उसे पर्यटन केन्द्र के तौर पर संवारकर विकसित करने की पर्याप्त संभावनाएं है। यहां से कुछ ही दूरी पर बांधवगढ़ नेशनल पार्क स्थित है जहां हर साल पर्यटकों का निरंतर आना-जाना बना रहता है। इसलिए यहां जल पर्यटन से संबंधित गतिविधियां शुरू हाने से जिले मे एक नया पर्यटन केन्द्र विकसित होगा और आस-पास के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढेंगे। इससे क्षेत्र के विकास एवं राजस्व में बढोत्तरी होगी। साथ ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए यह आर्कषण का नया पर्यटन केन्द्र बनेगा।

उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां कोनिया से चंदिन माता मंदिर इटौरा तक बांणसागर बांध में मोटरवोट से यहां की नैसर्गिक प्राकृतिक छटा और यहां पर्यटन की अपार संभावनों का जायजा लिया था।
Jansampark Madhya Pradesh

Leave a Comment

[democracy id="1"]

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

कटनी के बरही थाना में ग्रामीणों का हंगामा…. कुठिया मोहगवा के ग्रामीण जबलपुर से शव लेकर पहुँच गए बरही थाना…. 14 जुलाई को कटहल का पेड़ छाटने पर हुआ था विवाद…. घटना के 2 दिन बाद बरही पुलिस ने काटा था एनसीआर…विवाद का वीडियो हुआ था वायरल… एसपी के पास भेजा गया था विवाद का वीडियो तब घटना के 8 दिन बाद दर्ज हुआ था मारपीट का मामला…. इलाजरत युवक की मौत होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण…. आरोपियों की गिरफ़्तारी और सरकारी जमीन से घर बेदखल करने की मांग…. लापरवाह पुलिस और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की भी माँग

Skip to content