



कटनी में नए वर्ष में कहां जाएं!
चलिए कोनिया की खूबसूरती देखते है
(आनंद सराफ)
कटनी। (आनंद सराफ, बरही) नए साल में कटनी के किस छोर व कहां जाए, जहां कुछ पल सुकून के साथ बीते। यह हर किसी के जहन में है। तो चलिए कोनिया की रोमांचित करने वाली यात्रा कराते है। कोनिया का नाम सामने आते ही एक रमणीय, शांत, शौम्य, रोमांचित वातावरण का एहसास दिलाने वाली प्रतिबिंब सामने आती है। कटनी जिले में अब कोनिया किसी पहचान की मोहताज नही है। सुकून के लिए यह स्थल सबसे उपयुक्त है। नए वर्ष का अभिनंदन नई उम्मीद के साथ करने के लिए यहां अब पर्यटकों की खासी भीड़ पहुँचने लगी है, या फिर यूँ कहे की यहां नई उम्मीद, नई संस्कृति का मेला नए वर्ष में सजने लगा है। पिछले 3 बरस से यहां नए साल का उत्साह, उमंग, उल्लास के लिए जिले का यह स्थल धर्म व पर्यटन के रूप में पहचान बना चुका है।
कटनी से 60, बरही से 10 किलोमीटर की दूरी
जिला मुख्यालय कटनी से 60 तो तहसील मुख्यालय बरही से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महानदी के मुहाने व बाणसागर के जलभराव क्षेत्र से घिरा माँ काली धान कोनिया का दृश्य जिसने भी एक बार देखा, वह ऐसे मनोरम दृश्य व धार्मिक आस्था के केंद्र को कभी नही भूल पाता।
पूजा-आराधना भी और पिकनिक का लुफ्त भी
माँ काली धाम कोनिया की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पहुँचकर पूजा-आराधना करने के साथ ही प्राकृतिक सौदर्यता, यहां की रमणीयता के बीच पिकनिक के लिए यह उपयुक्त स्थल के रूप में उभरकर सामने आया है। नए साल में यहां पूरे परिवार के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुँचते है।
पर्यटन विभाग ने बनाए व्यू प्वाइंट
हाल ही में यहां पर्यटन विकास निगम के माध्यम से करीब 60 लाख रुपए की लागत से मंदिर परिसर में डे-शेल्टर के साथ ही व्यू-प्वाइंट का भी निर्माण कराया गया है, जहां बैठकर दूर-दूर तक के रोमांचित करने वाले खूबसूरत दृश्यों का दीदार होता है।
कलेक्टर ने बोट चलाने मांगे प्रतिवेदन
एक सप्ताह पूर्व ही कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद कोनिया पहुँचे थे, जहां उन्होंने जल-विहार कर जल पर्यटन की संभावना को बारीकी से देखने के उपरांत वहां मौजूद पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों को यहां निरीक्षण कर स्थल चयन करने व प्रस्ताव के साथ प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए है, जिससे यहां जल पर्यटन की सम्भवना बढ़ गई है।
विधायक की मांग पर सीएम कर चुके है घोषणा
कोनिया को पर्यटन के नक्शे में लाने व यहां रोजगार के अवसर सृजन करने के मकसद से क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की मांग पर निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां क्रूज चलाने व जल पर्यटन का विकास करने का एलान किया था, जिसके बाद यहां डे-शेल्टर व व्यू-प्वाइंट का निर्माण हुआ। ऐसा होने से यहां मोटर बोट व क्रूज चलने से पर्यटक आकर्षित होगें, रोजगार के अवसर भी बढ़ेगा।