



बरही के सरस्वती स्कूल प्रांगण में 3 दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
पहले दिन 214 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण
ऑपरेशन के लिए 100 नेत्र रोगी रजिस्टर्ड
11 एवं 12 दिसंबर को भी होगा परीक्षण
कटनी। बरही।। सुचिता फाउंडेशन कोलकाता के तत्वाधन में बरही के सरस्वती स्कूल प्रांगण में 3 दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ रविवार 10 दिसंबर को किया गया। स्वर्गीय रमेश भुवालका के छायाचित्र में द्वीप प्रज्वलित कर शिविर में आए नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया।
आज पहले दिन 214 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिनमे 100 नेत्र रोगी ऑपरेशन के लिए रजिस्टर्ड हुए। 11 एवं 12 दिसंबर को भी सुबह 8 बजे से 4 बजे तक नेत्र रोगियों की जांच सरस्वती स्कूल प्रांगण बरही में कई जाएगी, जिनमे ऑपरेशन के लिए पात्र नेत्र रोगियों का ऑपरेशन निःशुल्क कराया जाएगा। शिविर में सरस्वती शिक्षा समिति के पदाधिकारियों व स्कूल के आचार्यो का सहयोग सराहनीय रहा। गौरतलब है कि पिछले 25 वर्षों से बरही के सरस्वती स्कूल प्रांगण में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत समाजसेवी कोलकाता के पावर्स यूनाइटेड के संचालक स्वर्गीय रमेश भुवालका ने कराई थी, जो नेत्र रोगियों के जीवन मे रोशनी बिखरने का काम अनवरत जारी है।