बरही में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की रहेगी धूम….श्रीराधा-कृष्ण मंदिर बरही में कल भजन संध्या का आयोजन

IAS Coaching

बरही में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की रहेगी धूम

राधा कृष्ण मंदिर बरही में कल भजन संध्या

बरही/कटनी। श्री राधा कृष्ण मंदिर बरही में जन्माष्टमी पूरे उल्लास और भक्तिभाव एवं धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिर के पुजारी पंडित श्री समदड़िया ने बताया कि अष्टमी 16 अगस्त की शाम  7 से 12 बजे रात्रि तक विजयनाथधाम श्रीराधा कृष्ण मंदिर बरही में बाल गोपाल का अभिषेक, जन्माष्टमी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। शाम 7 बजे से सुमधुर भजनों का दौर प्रारम्भ होगा, जो अनवरत चलता रहेगा। भगवान के अभिषेक, पूजा, आरती उपरान्त महाप्रसाद का वितरण होगा। मंदिर के व्यवस्थापक राजेंद्र सोनी, पुजारी रामचरित्र समदरिया ने नगर व क्षेत्र की धर्मप्रिय जनमानस से प्रभु के इस आनंद उत्सव में सहभागिता निभाने और धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किए है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

खितोली पहुँचने के पूर्व एक्शन मोड में कलेक्टर….3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त…. खितोली में संचालित 3 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निरस्त…स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने व शासकीय कार्य* *में बाधा डालने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस* *निलंबित* *जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल को अभिलेख नहीं दिखाने और खाद गोदाम के निरीक्षण में सहयोग नहीं करने पर हुई कार्रवाई* *कलेक्‍टर श्री यादव के सख्‍त रूख की वजह से निलंबित हुआ लायसेंस*

Skip to content