



विंध्य समेत पूरे मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक पल जय श्री राम
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के ग्राम नकझर निवासी मोहित पांडे होगे अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर के प्रधान पुजारी। श्रीराम मंदिर में देशभर के 3000 आवेदकों की कड़ी स्पर्धा में मोहित पांडे सफल हुए है। देश के प्रमुख धर्माचार्यों द्वारा ली गई परीक्षा में सफल होकर उन्हे ये सुअवसर प्राप्त हुआ।
आपको बता दे की श्री राम मन्दिर ट्रस्ट ने प्रधान पुजारी समेत अन्य पुजारियों के लिए विज्ञापन देकर आवेदन बुलाए थे।