
बरही में दिन दहाड़े गुरुधाम कॉलोनी हुई चोरी का खुलासा
जीजा-साले ने मिलकर दिया था चोरी की वारदार को अंजाम
यूपी के फेरी लगाने वाले निकले चोर, 1 गिरफ्तार, दूसरा फरार
कबाड़ी का घर था पनाहगार, फेरी की आड़ में वारदात
बरही/कटनी। बरही के गुरुधाम कॉलोनी में गत 11 सितंबर को दिनदहाड़े हुई बेखौफ़ चोरी की वारदात का खुलासा करने में बरही पुलिस को सफलता मिली है। चोरी की इस सनसनीखेजवारदात को अंजाम देने वाले आरोपी उत्तर प्रदेश से वास्ता रखते है, जो बरही में कपड़े की फेरी लगाते थे। पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 30,000 रुपए कीमती मशरूका बरामद किया गया है। चोरी की वारदात को जीजा और साले ने मिलकर अंजाम दिया है, जीजा जेल चला गया, जबकि चोर साला आधा समान लेकर फरार है।
आपको बता दे कि उमरिया जिले के ग्राम टिकुरी के रहने वाले भाजपा नेता प्रभात चतुर्वेदी पिता अनिरुद्ध चतुर्वेदी उम्र 50 साल हाल मुकाम गुरूधाम कालोनी वार्ड क्र. 01 मैहर रोड बरही के सूने मकान में गत 11 सितंबर की दोपहर चोरी की वारदात हुई थी, चोरों ने हीरा जड़ित अगूंठी सहित चांदी की 3 पायल और संतान सप्तमी के कड़े पार कर दिए थे।
थाना बरही में अपराध क्रमांक 517/2025 पंजीबद्ध कर पुलिस विवेचना में जुट गईं। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन पर थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई टीम द्वारा विवेचना दौरान लगातार आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाले गए। बरही में एक कबाड़ी के घर में पनाह लिए यूपी के 2 फेरी वालों पर बरही पुलिस को संदेह हुआ, जिन्हे आधार कार्ड लेकर थाना में आमद देने के लिए बोला गया, तभी आरोपी भागने की फिराक में जुट गए। बताया गया है कि संदेही कपड़ा फेरी लगाने वाले अरविंद शिल्पकार पिता धर्मेंद्र उम्र 29 साल निवासी जवाहर नगर बहुआ थाना ललौली जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ करने के दौरान मामले मै चोरी गया मशरूका 04 संतान साते की चूड़ियां एवं 4 पायल कीमती करीबन 30,000 रुपए बरामद किया गया है, जबकि साथी आरोपी भागने में फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी अरविन्द को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस वारदात को खुलासा करने टीआई शैलेन्द्र सिंह यादव, उनि विनोद कांत सिंह,प्र.आर. 374 सतीश हल्दकार, प्र.आर. 219 अजय पाठक की मुख्य भूमिका रही ।






