
*टीआई के खिलाफ सड़क में आक्रोश!
मुर्दाबाद के जमकर लगे नारे*
*कटनी के थाना बरही के टीआई के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी*
*पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के नाम बरही के तहसीलदार को सौपा ज्ञापन*
*20 सूत्रीय आरोपों का ज्ञापन लेकर पहुँचे थे भारतीय युवा शक्ति संगठन के लोग*
*टीआई बोले:- आरोप बेबुनियाद, दबाव बनाने का है प्रदर्शन*

कटनी। बरही में टीआई मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे, सड़क पर प्रदर्शन हुआ, टीआई को हटाने की मांग की गईं। यह प्रदर्शन मंगलवार की दोपहर हुआ, सैकड़ो आक्रोशित युवा, महिलाएं, बालिकाए ज्यादातर हरिजन और आदिवासी समाज से वास्ता रखने वाले सड़क पर उतर कर बरही थाना के टीआई शैलेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। आक्रोषित लोग भारतीय युवा शक्ति संगठन के संथापक राहुल चौधरी, उपाध्यक्ष विजय, महाससचिव श्रवण मोगरे गोविंदा की अगुआई में आरोप लगा रहे थे कि टीआई शैलेन्द्र सिंह यादव पीड़ितों की सुनवाई नही करते, गरीब, हरिजन, आदिवासी वर्ग के पीड़ित लोगों को थाने से भगा दिया जाता है, क्षेत्र में शराब की गाँव-गाँव अवैध पैकारिया संचालित कराई जा रही है, अवैध वसूली कराई जा रही है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है। टीआई को हटाने की मांग को लेकर 20 सूत्रीय आरोपों भरा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कटनी के नाम तहसीलदार बरही को सौपा गया।
टीआई बोले-कार्यवाई से बिफरा राहुल
इन आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए टीआई शैलेन्द्र सिंह यादव ने कहाँ कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन और नारेबाजी की गईं है। राहुल की कार में लगी काली फ़िल्म को हटाने के साथ ही जुर्माने की कार्यवाई की गईं थी, हूटर हटाने हिदायत दी गईं थी।
पीड़ितों की फरियाद न सुनने का आरोप
ज्ञापन में यह भी आरोपलगाया गया है कि बरही टीआई के द्वारा जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, पीड़ितों की फ़रियाद नही सुनी जाती है, मुख्यमंत्री आनलाइन, 181 की शिकायतों को डर, भय दिखाकर कटवा दिया जाता है। आक्रोशित लोग बरही में ज्ञापन देने के बाद पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने कटनी भी पहुँचे हुए थे।
इनका कहना है:- आरोप बेवुनियाद है, पुलिस पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन और नारेबाजी की गईं है, राहुल चौधरी के कार में लगी काली फ़िल्म निकालकर जुर्माने की कार्यवाई की गईं थी, जिससे खफा होकर इस तरह का प्रदर्शन किया जा रहा है:- *शैलेन्द्र सिंह यादव, टीआई थाना बरही*






