
बरही में तेंदुआ का ख़ौफ़ बरकरार!
पिजड़े के अंदर बकरा बाँधकर पकड़ने का प्रयास

बरही/कटनी। बरही क्षेत्र में तेंदुआ की दस्तक होने से ग्रामीणों में ख़ौफ़ बरकरार है। अलसुबह बछड़े का शिकार होने का लाइव विडिओ भी खूब वायरल हो रहा है। अभी भी बरही तैयब नगर, हीरापुर, खजुरा नाला के आसपास उसकी मौजूदगी होने से ग्रामीण दहशत में है। खबर है कि दिनभर चौकसी और निगरानी करने के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिछड़ा के अंदर बकरे को बांधकर मौके पर रख दिया है, जैसे ही लालच में आकर तेंदुआ पिजड़े में शिकार के लिए प्रवेश करेगा, तभी उसे कैद कर लिया जाऐगा। अब देखना यह दिलचस्प होगा की तेंदुआ वन विभाग के इस लालच में फसता है या फिर यूँ ही भय, ख़ौफ़ फैलाता रहेगा। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से इलाके में तेंदुआ का आतंक बना हुआ है। गाय, बछड़े को वह निबाला बना रहा है। वन विभाग बरही के रेंजर गोविन्द नारायण शुक्ला सतर्क रहने मुनादी भी करा रहे है।






