
बेहतर साज-सज्जा, आकर्षण झांकी के साथ प्रतिमा बनाने वाले भी होगें सम्मानित
कटनी के बरही में निषाद राज केवट के प्रभु श्रीराम करेंगे रावण का वध
बरही के शिवधाम में 3 अक्टूबर को शिवभक्त रावण का होगा वध
दशहरा उत्सव समिति बरही का पहला आयोजन
श्रीरामलला दरबार से निकलेगा चल समारोह
Edited by… Anand Saraf, Barhi
Khabarmp24…कटनी जिले के बरही में इस बार शिवधाम प्रांगण में पहली बार शिवभक्त दशानन का वध निषाद राज केवट के प्रभु श्रीराम करेंगें। दशहरा समारोह में असत्य पर सत्य की विजय के इस महापर्व में साक्षी बनने क्षेत्र के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को यादगार, आकर्षक व भव्य बनाने के लिए दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा अपनी टीम के साथ तैयारी में जुटे हुए है, जबकि कार्यक्रम संयोजक नगर परिषद बरही के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने बताया कि बरही में 3 अक्टूबर को दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, इस बार दशहरा समारोह विजयनाथधाम के विशाल प्रांगण में सम्पन्न होगा। आयोजन समिति के राजेंद्र सोनी, नंदकिशोर गुप्ता हो रही तैयारियों की निगरानी में जुटे है।
केवट के प्रभु श्रीराम का होगा मंचन
दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि बुराई के प्रतीक रावण दहन के अवसर पर *निषादराज केवट के राम* थीम पर संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा बरही की दर्पण रंग समिति के कलाक़ारो द्वारा केवट और श्रीराम संवाद का शानदार मंचन होगा, जो दशहरा उत्सव का मुख्य आकर्षण होगा, वही बुंदेलखंड के कलाक़ारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश की जाएगी।
दुर्गा प्रतिमाओं के साथ मूर्ति बनाने वाले कलाकार भी होंगें सम्मानित
अशोक वर्मा, अध्यक्ष-दशहरा उत्सव समिति बरही ने यह भी बताया की इस बार आकर्षण साज-सज्जा के लिए समितियों के लिए इनाम रखा गया है, साथ ही चल समारोह में भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय इनाम के साथ खूबसूरत दुर्गा प्रतिमाओ का निर्माण करने वाले कलाकार को भी सम्मानित किया जाएगा।
आपको बता दे कि बरही में दशहरा उत्सव का कार्यक्रम अभी खन्ना-बंजारी स्टेशन में होता था, लेकिन इस बार व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है, अभी तक नगर परिषद और रेलवे मिलकर कार्यक्रम करता था, अब दशहरा उत्सव समिति और नगर परिषद बरही के संयुक्त तत्वाधान में दशहरा उत्सव की तैयारी है।






