कटनी जिले में 9 हजार 941 मतदाताओं को भेजे जायेंगे नोटिस! प्रारूप मतदाता सूची में 9 लाख 33 हजार 410 मतदाताओं के नाम शामिल 68 हजार 730 मतदाता हुए कम प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में दी जानकारी

IAS Coaching

कटनी जिले में 9 हजार 941 मतदाताओं को भेजे जायेंगे नोटिस!

प्रारूप मतदाता सूची में 9 लाख 33 हजार 410 मतदाताओं के नाम शामिल

68 हजार 730 मतदाता हुए कम

प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में दी जानकारी

कटनी। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय सहित जिले के सभी मतदान केन्‍द्रों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इसके साथ ही इस पर दावे-आपत्तियां प्राप्‍त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की स्‍टैंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी ने राजनैतिक दलों को बताया कि प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन का मुख्‍य उद्देश्‍य मतदाताओं को इसमें अपना और अपने परिवार के सदस्‍यों का नाम देखने का अवसर देना है। ताकि यदि उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं है अथवा नाम पता या अन्‍य विवरण में कोई त्रुटि है, तब ऐसी स्थिति में वे निर्धारित अवधि के भीतर अपना नाम शामिल कराने अथवा नाम में सुधार के लिेये निर्धारित प्रारूप में बीएलओ को आवेदन दे सकेंगे।

कलेक्‍टर ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन पर दावे-आपत्तियां प्राप्‍त करने की प्रक्रिया का अपने स्‍तर पर भी प्रचार -प्रसार करने का आग्रह किया और इस कार्य में उनसे सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में प्रारूप मतदाता सूची की प्रतियां सौापी गई।

इस दौरान अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलांबर मिश्रा, डिप्‍टी कलेक्‍टर प्रदीप मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी से सौरव अग्रवाल, दीपक तिवारी, भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस से अमित शुक्‍ला और बहुजन समाज पार्टी से डीसी राम एवं धनीराम चौधरी मौजूद रहे।

राजनैतिक दलों की बैठक में बताया गया कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन जिले के सभी मतदान केन्‍द्रों पर भी किया गया है। मतदाता अपने मतदान केन्‍द्र के अलावा कलेक्‍टर कार्यालय और संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में भी इस सूची का अवलोकन कर सकते हैं।

बैठक में बताया गया कि जिस मतदाता का नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह बीएलओ को फार्म 6 के साथ घोषणापत्र (एसआईआर 2003 की जानकारी) देकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकता है। इसी प्रकार जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज है और उन्‍हें अपना नाम, पिता का नाम, जन्‍मतिथि या पता में सुधार कराना है वे फॉर्म 8 भरकर सुधार करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने या नाम में सुधार कराने का यह कार्य मतदाताओं द्वारा वोटर हेल्‍पलाईन ऐप या निर्वाचन आयोग के आधिकारिक पोर्टल Voters.eci.gov.in पर फार्म 6, फार्म 7 या फार्म 8 ऑनलाईन भरकर भी किया जा सकता है।

प्रारूप मतदाता सूची में शामिल ऐसे 9 हजार 941 मतदाताओं को नोटिस जारी किये जायेंगे, जिनकी जानकारी मिसमैच होने की वजह से मैपिंग नहीं हो पाई है। इन मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 11 दस्‍तावेजों में से आवश्‍यक दस्‍तावेज जमा करने होंगे ताकि उनका नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल हो सके।

*प्रारूप मतदाता सूची में 9 लाख 33 हजार 410 मतदाताओं के नाम शामिल*

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत घर-घर सत्‍यापन और गणना प्रपत्रों को भरे जाने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र की प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में 9 लाख 33 हजार 410 मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं। मतदाताओं की यह संख्‍या विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य शुरू होने के पहले की तुलना में 68 हजार 730 मतदाता कम है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ होने के पूर्व 27 अक्‍टूबर 2025 की स्थिति में जिले में कुल मतदाताओं की संख्‍या 10 लाख 2 हजार 140 थी।

23 दिसंबर की स्थिति में 91-बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 44 हजार 903 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 26 हजार 890 पुरूष व 1 लाख 18 हजार 12 महिला और 1 अन्‍य मतदाता शामिल है। इसी प्रकार 92-विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 28 हजार 95 मतदाताओं में 1 लाख 19 हजार 165 पुरूष, 1 लाख 8 हजार 926 महिला व 4 अन्‍य तथा 93 मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 26 हजार 158 हैं। जिसमें 1 लाख 15 हजार 872 पुरूष, 1 लाख 10 हजार 280 महिला एवं 6 अन्‍य मतदाता शामिल है। जबकि 94-बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 34 हजार 254 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 21 हजार 199 पुरूष, 1 लाख 13 हजार 49 महिला एवं 6 अन्‍य मतदाता शामिल है। इस प्रकार चारों विधानसभा क्षेत्रा को मिलाकर कुल 9 लाख 33 हजार 410 मतदताओं में 4 लाख 83 हजार 126 पुरूष, 4 लाख 50 हजार 267 महिला एवं 17 अन्‍य मतदाता शामिल है।

*9 हजार 941 मतदाताओं को भेजे जायेंगे नोटिस*

जिले के ऐसे 9 हजार 941 मतदाताओं को नोटिस भेजे जायेंगे जिनके गणना प्रपत्र प्राप्‍त हुये हैं लेकिन वर्ष 2003 की एसआईआर की सूची से उनकी मैपिंग नहीं हो सकी है। इन मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किये गये हैं। इन मतदाताओं को 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026 तक नोटिस जारी किये जायेंगे। नोटिस के जवाब में उन्‍हें निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्‍तावेजों में से आवश्‍यक दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे। ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। नो मैपिंग की श्रेणी में शामिल इन मतदाताओं में बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 1 हजार 953, विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1 हजार 512 तथा मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 4 हजार 947 और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के 1 हजार 529 मतदाता शामिल है। इन मतदाताओं को नोटिस दिये जायेंगे। नोटिस में ही इनका जवाब प्रस्‍तुत करने और सुनवाई की तारीख का उल्‍लेख होगा। नोटिस के जवाब की सुनवाई नियत स्‍थानों पर की जायेगी।

*71 मतदान केन्‍द्र बढ़े*

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्‍द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया गया है। जिले में मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या बढ़कर अब 1 हजार 239 हो गई है। मतदान केन्‍द्रों के युक्तियुक्तकरण के पूर्व जिले में मतदान केन्‍द्रों की यह संख्‍या 1 हजार 168 थी। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या 302 से बढ़कर अब 318 हो गई है। जबकि विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या 280 से बढ़कर 300 हो गई है और मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या 291 से बढ़कर 308 हो गई है। इसी प्रकार बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में युक्तियुक्तकरण से पूर्व मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या 295 थी जो अब बढ़कर 313 हो गई है।

68 हजार 730 मतदाताओं के प्राप्‍त नहीं हुये गणना प्रपत्र

मतदाताओं के घर-घर सत्‍यापन के दौरान जिन 68 हजार 730 मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्‍त नहीं हुये उनमें बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 13 हजार 516, विजयराघवगढ विधानसभा क्षेत्र के 14 हजार 47 एवं मुडवारा विधानसभा क्षेत्र के 26 हजार 370 और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के 14 हजार 797 मतदाता शामिल है। ये सभी मतदाता एएसडीआर श्रेणी के मतदाता हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

कटनी जिले में 9 हजार 941 मतदाताओं को भेजे जायेंगे नोटिस! प्रारूप मतदाता सूची में 9 लाख 33 हजार 410 मतदाताओं के नाम शामिल 68 हजार 730 मतदाता हुए कम प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में दी जानकारी

टीआई मुर्दाबाद के आखिर क्यों लगे नारे… कटनी के थाना बरही के टीआई के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी…पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के नाम बरही के तहसीलदार को सौपा ज्ञापन…20 सूत्रीय आरोपों का ज्ञापन लेकर पहुँचे थे भारतीय युवा शक्ति संगठन के लोग…टीआई बोले:- आरोप बेबुनियाद, दबाव बनाने का है प्रदर्शन….. Khabarmp24 से आनंद सराफ की रिपोर्ट

बेहतर साज-सज्जा, आकर्षण झांकी के साथ प्रतिमा बनाने वाले भी होगें सम्मानित….. कटनी के बरही में निषाद राज केवट के प्रभु श्रीराम करेंगे रावण का वध…. बरही के शिवधाम में 3 अक्टूबर को शिवभक्त रावण का होगा वध…. दशहरा उत्सव समिति बरही का विजयनाधाम में पहला आयोजन…. श्रीरामलला दरबार से निकलेगा चल समारोह Khabar Edited by… Anand Saraf, Barhi

कटनी जिले में 9 हजार 941 मतदाताओं को भेजे जायेंगे नोटिस! प्रारूप मतदाता सूची में 9 लाख 33 हजार 410 मतदाताओं के नाम शामिल 68 हजार 730 मतदाता हुए कम प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में दी जानकारी

टीआई मुर्दाबाद के आखिर क्यों लगे नारे… कटनी के थाना बरही के टीआई के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी…पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के नाम बरही के तहसीलदार को सौपा ज्ञापन…20 सूत्रीय आरोपों का ज्ञापन लेकर पहुँचे थे भारतीय युवा शक्ति संगठन के लोग…टीआई बोले:- आरोप बेबुनियाद, दबाव बनाने का है प्रदर्शन….. Khabarmp24 से आनंद सराफ की रिपोर्ट

बेहतर साज-सज्जा, आकर्षण झांकी के साथ प्रतिमा बनाने वाले भी होगें सम्मानित….. कटनी के बरही में निषाद राज केवट के प्रभु श्रीराम करेंगे रावण का वध…. बरही के शिवधाम में 3 अक्टूबर को शिवभक्त रावण का होगा वध…. दशहरा उत्सव समिति बरही का विजयनाधाम में पहला आयोजन…. श्रीरामलला दरबार से निकलेगा चल समारोह Khabar Edited by… Anand Saraf, Barhi

चोरी का खुलासा…..यूपी के फेरी लगाने वाले जीजा-साले निकले चोर…. जीजा गिरफ्तार… साला फरार…. कबाड़ी के घर में था चोरों का पनाह…. बरही के गुरुधाम कालोनी में 11 सितंबर को दिनदहाड़े हुई बेखौफ़ चोरी का बरही पुलिस ने किया खुलासा…… बरही से आनंद सराफ की खबर