
ढाई साल के बच्चे को कुत्ते ने काटा और सो गया मौत की नींद
Barhi के सरस्वती स्कूल के सामने की घटना
Barhi/katni। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे ढाई साल के मासूम बच्चे को कुत्ते ने उसके कान में काटा। लहूलुहान मासूम चीखने लगा, राहगीरो ने उसे बचाया और देखते ही देखते कुत्ता वही पर मौत की नींद सो गया। बताया गया है कि बच्चे को काटने वाला कुत्ता रैबीज का शिकार था, जिसने रविवार को भी एक 8 साल के बच्चे का काट लिया था।
जानकारी मुताबिक मूलतः सुड्डी गाँव के रहने वाले भुवनेश्वर तोमर के ढाई वर्षीय पुत्र अधर्व तोमर barhi के सरस्वती स्कूल के ठीक सामने खेल रहा था, तभी उसे कुत्ते ने काट लिया, बच्चे की चीख सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीर दौड़े और उसके परिजन पहुँचे, तब तक बच्चा लहूलुहान हो गया था, जिसे कुत्ते ने उसे काटा वह उसी स्थल पर मौत की नींद सो गया।कुत्ते का शव सरस्वती स्कूल के पास पड़ा है, जबकि बच्चे को उपचार के लिए उसके परिजन ले गए थे।






