
हत्या या आत्महत्या! तफ़सीस में जुटी बरही पुलिस
विवाहिता का कुएँ से बरामद हुआ शव
मृतिका की माँ ने लगाए हत्या के आरोप
मर्ग कायम कर जाँच में जुटी पुलिस
बरही के पथरहटा की घटना
बरही/कटनी। विवाहिता का शव कुएँ से बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त शव कफ़न-दफन के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल में जुट गईं है। यह घटना बरही थाना क्षेत्र के ग्राम पथरहटा की है। मृतिका की माँ ससुराल पक्ष पर हत्याकर शव को कुएँ में फेकने का आरोप लगाया है।
घटना के सम्बन्ध में हासिल जानकारी मुताबिक बरही थानाक्षेत्र के ग्राम पथरहटा निवासी सुखलाल काछी की पत्नी फूला बाई उम्र 35 का शव घर की बाड़ी में स्थित कुएँ से बीती रात करीब 12 बजे बरामद हुआ। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बरही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कार्यवाई उपरान्त सोमवार की सुबह शव परीक्षण के लिए बरही के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है की मृतिका के 2 बेटी, 1 बेटा भी है, उसने मौत को खुद गले लगाया या उसे मौत के घाट उतार कर कुएँ में फेक दिया गया, इसकी पड़ताल करने में पुलिस जुट गईं है।
*जमीन मांग रहा था ससुर*
मृतिका की माँ मुन्नी बाई पति नीरज कुशवाहा निवासी करौदीखुर्द ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी का ससुर झल्ला काछी सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य उसकी जमीन नाम कराने का दबाब बना रहा थे, मांग पूरी न होने पर बेटी को मार दिया गया है।
नाक- कान से बह रहा था रक्त
मृतका का चेहरा खून से लथपथ था, उसके नाक-कान से रक्त बह रहा था, कुएँ में गिरने से उसे चोट लगी या फिर और कोई वजह है। बहरहाल सारे पहलुओं की जाँच गंभीरता से करने में बरही पुलिस जुट गईं है।






